डाक्टर से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

धनबाद : कई व्यवसाईयो एवं चिकित्सको से रंगदारी मांगने के आरोप में मण्डल कारा में बंद कुख्यात अपराधी बिंदू सिंह का गुर्गा बोकारो दुग्धा निवासी ब्रज किशोर सिंह को बैंक मोड़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी पर धनबाद के रहने वाले चिकित्सक बीएन ठाकुर ने 14 जुलाई 2009 को थाने में बिंदू सिंह के अलावे  गिरफ्तार ब्रजकिशोर सिंह व अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

इस बाबत थाने के एएसआई एसके सिंह ने बताया कि रंगदारी मामले से जुड़ी थाने में बिंदू के अलावे उसके कुल 17 गुर्गो के खिलाफ मामला दर्ज है. जिसमें गिरफतारी एवं सरेंडर के माध्यम से अबतक 5 अभियुक्तो को जेल भेजा गया है .वही गिरफ्तार आरोपी ब्रज किशोर सिंह ने अपने को बिंदू का आदमी होने से साफ इंकार किया है

Web Title : ASKING FOR PROTECTION MONEY FROM DOCTOR ARRESTED