बीसीसीएल एरिया 6 में सावन उत्सव का आयोजन

धनबाद :  धनबाद के बीसीसीएल कुसुंडा एरिया 6 के क्लब  में  महिला शक्ति समिति द्वारा सावन उत्सव का आयोजन किया गया. सावन उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि  के रूप में आई सीएमडी की पत्नी ने दीप जलाकर किया.इस मोके पर महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आकर्षक वेश भूषा ने कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. जिसे देखकर लोगो ने काफी सराहना की

Web Title : SPRING CELEBRATION ORGANISE TO BCCL ARIA 6