बेल बॉण्ड के मूल्य में वृद्धि का निर्णय

धनबाद : बार एसोसिएशन के दो दिवसीय जेनरल बॉडी की मिटिंग में एक स्वर से बेल बांड, वकालातनामा और पैरवी फार्म के मूल्य में वृद्धि करने का निणर्य ले लिया गया.

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो ने बताया कि पहले बेल बान्ड का दर 15 रू था उसे बढाकर 30 रू पैरवी फार्म 1 रू एवं वकालतनामा पहले जहां 20 रू था उसे बढाकर 30 रू कर दिया गया है, और यह नई दरे 16 अगस्त से लागू कर दी जायेगी.

उन्होंने बताया कि बार के आय के सो्रत बढाने एवं अधिवक्ताओ के कल्याणकारी योजनाओ को लागू करने हेतू मूल्य में वृद्धि आवश्यक है.

आगे पुनः होने वाली बैठक में अधिवक्ताओ को बीमा से जोड़ने की दिशा पर विचार विर्मश की जायेगी.

Web Title : PRICE HIKE OF BAIL BOND