बहुचर्चित बुंदेला बस के मालिक हत्याकांड में बेटे सुमित की गवाही

धनबाद : 2013 में बहुचर्चित बुंदेला बस के मालिक सुधीर सिंह के हत्याकांड काण्ड संख्या ST 319/14 (A) एवं काण्ड संख्या ST 236/15 में उनके पुत्र सुमित सिंह ने जिला जज रंजीत कुमार के कोर्ट में बयान दर्ज करवाया.

मौके पर हत्याकांड के आरोपी विकास सिंह, राजू मालाकार, अभिजीत सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह एवं महादेव सिंह को उपस्थित होना था, जबकि इन आरोपियों में केवल राजू मालाकार ही उपस्थित हुए थे.

जज ने अगली तारीख 14 जुलाई को दी है. ज्ञात हो इस हत्याकांड में कुल आठ लोगो को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमे से मुख्य अभियुक्त सनोज मालाकार को 2014 फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में आजीवन कारावास दिया गया था. फिलहाल सनोज जेल में बंद है.

वही अन्य चार आरोपियों को अभियुक्त बनाकर मामला न्यायालय में है. जिसमे तीन अभियुक्त रिहा हो चुके है. सुमित सिंह ने जज से अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.  

Web Title : SON SUMIT TESTIMONY IN THE KILLINGS OF BUNDELA BUS OWNER