शिफ्टिंग के विरोध में झरियावासियों ने निकला आक्रोश मार्च, तीन कांग्रेसी अरेस्ट

धनबाद:  झरिया से ऐतिहासिक राजा शिव प्रसाद (आरएसपी) कॉलेज, माडा जलागार और राज उच्च विद्यालय शिफ्टिंग को लेकर झरियावासियो में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला.

मंगलवार को झरिया बंद का एलान कर झरियावासियों ने स्वत: अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे, सड़कों पर वाहन भी नहीं के बराबर चले. बंदी के दौरान पुलिस ने तीन कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया.

झरिया इंस्पेक्टर यूएनडीपी राय ने बताया कि कांग्रेस नेता संतोष सिह, हर्ष सिंह, मुख्तार खान और उनके समर्थकों को कतरास मोड़ से गिरफ्तार किया है. झरिया शिफ्टिंग के विरोध में कांग्रेस और अन्य संगठनों ने मंगलवार को झरिया बंद का एलान किया था.

बंद में सभी के सहयोग के लिए सोमवार की संध्या झरिया में मशाल जुलूस भी निकाला गया था. बीते महीने झरिया में इंदिरा चौक के पास बने एक गोफ में पिता-पुत्र समा गये थे. उसके बाद सरकार ने भू-धंसान वाले इलाकों से बड़े प्रतिष्ठानों को हटाने का आदेश जारी कर दिया.

शिफ्टिंग भूमिगत कोयला खदानों में लगी आग के कारण किया जा रहा है. हाल में झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने झरिया का दौरा किया था. इसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए सरकार ने शिफ्टिंग की करवाई तेज़ कर दी है.

Web Title : ZOROASTRIANS PROTESTED AGAINST SHIFTING MARCH THREE CONGRESSMEN ARREST