सावन महोत्सव में महिलाओं ने जमकर की खरीदारी

धनबाद : मारवाड़ी युवा संगठन झरिया की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में सावन उत्सव का आयोजन किया गया.  मुख्य अतिथि चेतन गोयनका ने महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.  श्री चेतन गोयनका ने कहा कि संगठन एक परिवार है. समाजसेवा का कार्य सराहनीय है. उन्होंने महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानने तथा दूसरे को सहयोग कर उसके मनोबल को बढ़ाने की अपील की.

´आयो सावन रो महीने, झूलो रो त्योहार´ शीर्षक पर आयोजित इस उत्सव के दौरान कई स्टाल लगाए गए थे. लोगों ने लड्डू गोपाल पोशाक, फैंसी राखियां, पारंपरिक परिधान व श्रृंगार के सामान की खरीदारी जमकर की. इसके अलावे मसलन चाट, कोल्ड ड्रिंक्स, स्नैक्स, आइसक्रीम की स्टाल लगाए गए थे. लगाए गए स्टॉल में ग्राहकों की भीड़ देखी गई. 

 

महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. संगीता चौधरी को सावन क्वीन का ताज मिला. जबकि अलका मित्तल रनरअप रहीं.

इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. ओपी अग्रवाल, मनीष मित्तल, मधुसुधन लोयलका, अभिषेक अग्रवाल, राहुल मित्तल, पवन अग्रवाल, दिनेश गोयनका, आलोक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, दिनेश शर्मा, दिनेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, रवि सावतिया, दीपक अग्रवाल, रोहित गोयल, राजू अग्रवाल, जॉनी शर्मा, मनीष दारुका, पीयूष तुलस्यान आदि उपस्थित थे.

Web Title : WOMENS SAFER PURCHASE AT THE SAWAN FESTIVAL

Post Tags:

Sawan Festival