राजकमल में दीक्षा समारोह का समापन

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में दीक्षा समारोह का समापन हो गया. इसका आयोजन बारहवीं की छात्राओं के लिए किया गया था.

समारोह में प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा व दीक्षा प्रदान की गई.

एसएसएलएनटी महिला काॅलेज की प्राचार्या प्रो. मीना श्रीवास्तव समारोह के मुख्य अतिथि थी.

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनौती का सामना हिम्मत से किया जाना चाहिए.

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्ति की तरफ बढ़ना समुद्र में मिलने जैसा है.

विकट से विकट परिस्थितियों में अपने दिल की सुनें. समारोह में बारहवीं विज्ञान के 125 व वाणिज्य के 180 कुल 305 छात्राओं के प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोेाणा की गई.

बारहवीं वाणिज्य में शिखा चैरसिया 91.7 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, रक्षा पसारी 91.5 लाकर द्वितीय, जिज्ञासा उड़ानी 87.2 लाकर तृतीय स्थान पर रही.

बारहवीं विज्ञान में 88.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रज्ञा गोयल प्रथम, 87.2 अन्नु साव द्वितीय व 85.6 प्रतिशत अंक लाकर तेजस्वी कुमारी तृतीय स्थान पर रही.

विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए 4 छात्राएं भी पुरस्कृत की गई. इस अवसर पर स्मृति मंजूषा का विमोचन मुख्य अतिथि ने किया.

प्र्राचार्य फूलसिंह ने छात्राओं को दीक्षा प्रदान की.

मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष श्याम सुन्दर चैधरी, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, सहमंत्री दीपक रूईया, समिति सदस्य जे काबरा, प्राचार्य फूलसिंह, उप-प्राचार्या उमा मिश्रा व राजेश कुमार सिंह के अलावा प्रभारी प्रतिमा चैबे, परिमल चन्द्र झा, दिवाकर झा, स्निग्धा सिन्हा, राणा प्रताप आदि मौजूद थे.

                                                                                                                              

Web Title : DEEKSHA SAMAROH IN RAJKAMAL

Post Tags:

rajkamal