प्राधिकार कर्मचारी संघर्ष् समिति की 1 फरवरी को बैठक

धनबाद : प्राधिकार कर्मचारी संघर्ष समिति जलापूर्ति वींग ने छठे वेतनमान को लेकर आगामी 1 फरवरी को बैठक करने का निर्णय लिया है.

समिति के महामंत्री श्याम नारायण दुबे ने कहा कि माडा प्रबंधन व जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप कर 1 जनवरी 2006 से छठा वेतनमान व एसीपी के मामले में समझौता कराया.

समझौता होने के बाद भी मांगों का क्रियान्वयन नहीं किया गया है.

इससे साफ जाहिर है कि समझौते को उपेक्षित कर दिया गया है.

इस स्थिति पर विचार करने व आंदोलनात्मक कार्यक्रम तय किए जाने के लिए 1 फरवरी को जलापूर्ति अवर प्रमंडल कुसुंडा में सभी प्राधिकार कर्मचारियों व सभी संघों की उपस्थिति में बैठक होगी.

Web Title : MADA UNION MEETING WOULD BE ON 1 FEB

Post Tags:

mada meeting