आर्थिक सहायता मिले तो बेरोजगारी दूर करेगा खादी ग्रामोद्योग संघ

धनबाद : खादी ग्रामोद्योग संघ धनबाद आर्थिक सहयोग मिलने पर कुटीर उद्योग के माध्यम बेरोजगारी दूर करेगा.

पत्रकार वार्ता में संघ के सचिव ओम प्रकाश नारायण ने कहा कि धनबाद में बीसीसीएल, धनबाद रेल मंडल का मुख्यालय होने के साथ ही टिस्को की कई कंपनियां हैं.

इन कंपनियों के पास सीएसआर योजना के तहत करोड़ों रुपए के फंड उपलब्ध हैं.

उपरोक्त सरकारी व गैर सरकारी उपक्रमों से आर्थिक सहयोग संघ को मिलने पर कुटीर उद्योग के माध्यम यहां की बेरोजगारी दूर की जा सकती है.

वैसे भी संघ विभिन्न प्रकार के कुटीर उद्योग के माध्यम देश में रोजगार उपलब्ध कराने का काम करता रहा है.

इस काम में केन्द्र व राज्य सरकार का सहयोग संघ को मिलता रहा है.

धनबाद में विभिन्न प्रकार के सरकारी व गैर सरकारी उपक्रम रहने के बाद भी बेरोजगारी की समस्या चरम पर है.

30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर संघ प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान का सहभागी बनते हुए स्वच्छता अभियान चलाएगा.

Web Title : KHADI GRAMODYOG SANGH WILL CREATE JOB OPPOUTUNITY