देश में सभी को एक ही दिन मिलेगी सैलरी, मोदी सरकार कर रही है तैयारी

नई दिल्ली: मोदी सरकार अलग-अलग सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लेना चाहती है. दरअसर सरकार एक देश, वेतन   का दिन एक सिद्धांत पर काम कर रही है. सरकार की कोशिश है कि देश के सभी कर्मचारियों  को एक ही दिन अपनी सैलरी मिले केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बताया है कि  केंद्र सरकार ‘देश एक, वेतन का दिन एक’ प्रणाली लाने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय श्रम मंत्री ने कहा कि संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार इस व्यवस्था को लागू करने की दिशा में काम कर रही है.  

संतोष गंगवार ने कहा कि अलग-अलग सेक्टर के कर्मचारियों  का वेतन समय पर सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश में एक ही दिन वेतन दिए जाने का प्रावधान होना चाहिए. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि इसके लिए जल्द ही कानून बनाया जाए.

केंद्रीय मंत्री ने सेक्योरिटी लीडरशिप समिट, 2019 में कहा कि सरकार कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए सभी सेक्टरों में एक समान न्यूनतम वेतन की दिशा में भी काम कर रही है.

Web Title : ALL IN THE COUNTRY WILL GET THE SAME DAY SALARY, MODI GOVT IS PREPARING

Post Tags: