तेल के दाम में कटौती का सिलसिला जारी, फरवरी में 82 पैसे सस्‍ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्‍ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला जारी है. देश की राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को पेट्रोल 23 पैसे जबकि डीजल 25 पैसे सस्‍ता हो गया है.

दिल्‍ली के अलावा कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 23 पैसे जबकि चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं, डीजल की कीमत कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है. पेट्रोल और डीजल के दाम में यह इस महीने की सबसे बड़ी कटौती है. बता दें कि इस महीने में अब तक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. वहीं, डीजल 85 पैसे लीटर सस्ता हुआ है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक  दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 72. 45 रुपये, 75. 13 रुपये, 78. 11 रुपये और 75. 27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 65. 43 रुपये, 67. 79 रुपये, 68. 57 रुपये और 69. 10 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का दाम 55 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया.   कच्चे तेल के दाम में 20 जनवरी के बाद भारी गिरावट आई है जो चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से देखने को मिली है.   ब्रेंट क्रूड का दाम 20 जनवरी के बाद तकरीबन 11 डॉलर प्रति बैरल टूटा है.


Web Title : OIL PRICE CUT CONTINUES TO COST 82 PAISE CHEAPER PETROL IN FEBRUARY

Post Tags: