मांग में कमी से सोने और चांदी में बड़ी गिरावट

कमजोर घरेलू मांग के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 395 रुपये की गिरावट के साथ 32,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इस बारे में जानकारी दी. औद्योगिक यूनिट और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग से चांदी भी 590 रुपये के नुकसान के साथ 38,260 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. बाजार सूत्रों के अनुसार सोने की कीमत में गिरावट का मुख्य कारण कमजोर वैश्विक रुख के बीच सुस्त घरेलू मांग का होना था.

एक दिन पहले 35 रुपये की तेजी

स्थानीय सर्राफा बाजार में 99. 9 प्रतिशत और 99. 5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का दाम 395-395 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 32,700 और 32,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. गुरुवार को सोना 35 रुपये की तेजी दर्शाता 33,095 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

गिन्नी के भाव में बदलाव नहीं

हालांकि, गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत रहा. चांदी हाजिर के भाव भी 590 रुपये की हानि के साथ 38,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए जबकि साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 713 रुपये गिरकर 37,289 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,287. 70 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 15. 01 डॉलर प्रति ट्राय औंस रह गया.

Web Title : GOLD PRICES TODAY GOLD PRICE DOWN RS 395 AND SILVER PRICES DOWN RS 590

Post Tags: