चार दिन बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल स्थिर

चार दिन तक पेट्रोल के रेट स्थिर रहने के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन पेट्रोल में फिर से तेजी आई. डीजल के रेट में राहत का सिलसिला जारी है और इसमें मंगलवार को भी लगातार 11वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 73. 41 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. कोलकाता में पेट्रोल के रेट में 10 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई और यहां यह 75. 87 रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले 19 जुलाई को पेट्रोल 8 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत में नरमी की वजह से डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है. पेट्रोल में हल्की उथल-पुथल देखने को मिल रही है.

ये रहा आपके शहर का रेट

मंगलवार सुबह दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73. 41 रुपये, 75. 87 रुपये, 79. 02 रुपये और 76. 25 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बने हुए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पुराने स्तर पर क्रमश: 66. 24 रुपये, 68. 31 रुपये और 69. 43 रुपये और 69. 97 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं.

इस साल के हाई पर है पेट्रोल का रेट

आपको बता दें दिल्ली में पेट्रोल इस साल के हाई लेवल पर चल रहा है. इससे पहले 29 नवंबर 2018 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73. 24 रुपये प्रति लीटर था. वहीं 28 नवंबर को पेट्रोल का रेट 73. 57 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर था. इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 56. 23 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 63. 31 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है.


Web Title : PETROL DIESEL PRICE OF 23RD JULY IN DELHI AND MUMBAI

Post Tags: