डॉलर के मुकाबले 31 पैसे रुपये हुआ मजबूत

इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन की रुपये ने मजबूत शुरुआत की है. शुक्रवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की बढ़त के साथ खुला है. इस तेजी की बदौलत यह 73. 14 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा है. शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट का फायदा रुपये को मिला है. इसके अलावा एक्सपोर्ट्स की तरफ से डॉलर बेचे जाने का भी फायदा रुपये को मिला. इसके चलते डॉलर अन्य मुद्राओं के सामने कमजोर हुआ है.

कच्चे तेल की सप्लाई करने वाले देशों की तरफ से तेल की आपूर्ति बढ़ाए जाने से इसकी कीमतें सात महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं. ब्रेंट क्रूड 72. 65  डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. इससे पहले गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले  मजबूती के साथ बंद हुआ. इस मजबूती की बदौलत यह 73. 45 के स्तर पर बंद हुआ है.

Web Title : RUPEE VS DOLLAR FOREIGN EXCHANGE RATE CRUDE OIL