उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार

उत्तर प्रदेश बोर्ड के नतीजे अप्रैल के तीसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च महीने में किया गया था. माना जा रहा है कि 20 से 25 अप्रैल के बीच 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. यूपी बोर्ड के नतीजे  upmsp. edu. in, upresults. nic. in और upmspresults. up. nic. in. इन वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं.   बता दें, उतीर्ण होने के लिए  छात्र को कम से कम 35 नंबर लाना होगा.

हालांकि, रिजल्ट की तारीख को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. लेकिन, उम्मीद है कि 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन घोषित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में सातों चरण में लोकसभा चुनाव है. इसलिए, ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी चुनाव के काम में व्यस्त हैं.

यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा का आयोजन 7 से 28 फरवरी के बीच किया गया था. जबकि, 12वीं परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 2 मार्च के बीच किया गया था. शिक्षा माफियाओं का प्रभाव शून्य करने के लिए जांच केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

Web Title : UP BOARD RESULT 2019 DATE 10TH AND 12TH RESULT MAY DECLARE APRIL LAST WEEK

Post Tags: