फर्स्ट एमपी स्टेट रैकिंग टेनिस टूर्नामेंट: दूसरे दिन खेले गये 20 मैच, टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को मिलता है आगे बढ़ने का अवसर-सेंगर

बालाघाट. डिस्ट्रिक टेनिस एशोसिएशन के तत्वाधान में वैनगंगा क्लब के टेनिस कोर्ट में आयोजित फर्स्ट एमपी स्टेट रैकिंग टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन 20 मैच खेले गये. जिसमें डबल्स और अंडर-12, अंडर-14 एवं अंडर-18 के मैच खेले गये. जिसमें जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलो एवं अन्य राज्यों से आये खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. बाल प्रतिभागियों के खेल को देखकर अतिथि भी हतप्रभ नजर आये.   इससे पूर्व दूसरे दिन मैच का शुभारंभ मुख्य वन संरक्षक एपीएस सेंगर, दक्षिण वनमंडलाधिकारी ग्रजेश वरकड़े, उत्तर वनमंडलाधिकारी अभिनव पल्लव, वनमंडलाधिकारी ध्यानसिंग निगवाल, नेहा श्रीवास्तव, लामता परियोजना प्रबंधक प्रतिभा अहिरवार के आतिथ्य में किया गया.  

शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीसीएफ श्री सेंगर ने कहा कि बालाघाट जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जिले के टेनिस खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में डिस्ट्रिक टेनिस एशोसिएशन कारगर भूमिका निभा रहे है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में खेलने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है.  इस दौरान डिस्ट्रिक टेनिस एशोसिएशन निर्मल वैद्य, ज्वाईंट सेक्रेटरी आलोक चौहान, सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा, लवली सचदेवा, संजय वेगड़, शैलेष कुमार सिंह, डॉ. अक्षत शुक्ला, परेश बाफना, सचिन अग्रवाल उपस्थित थे.  गौरतलब हो कि इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उड़ीसा के लगभग 100 टेनिस खिलाड़ी शामिल हो रहे है. जिनके बीच अलग-अलग वर्गो में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.  

स्व. इट्ठलदास गरपाले की स्मृति में आयोजित 2023 फर्स्ट एमपी स्टेट रैकिंग टेनिस टूर्नामेंट में 18 से 22 जनवरी तक मेंस सिंगल्स एंड डबल, अंडर-18 बालक जूनियर वर्ग, अंडर-14 बालक जूनियर वर्ग, बालिका वर्ग सब जूनियर, अंडर-12 बालक वर्ग सब जूनियर, महिला सिंगल्स एवं 45 प्लस वेटर्न मेंस सिंगल्स एवं डबल के इंटर स्टेट मेंस ओपन टेनिस चौम्पियनशीप का आयोजन किया गया है. टेनिस के सभी मैच वैनगंगा क्लब के सिंथेटिक और क्ले कोर्ट में आयोजित किये जायेंगे. जो पूरे दिन और रात्रि में दूधिया रोशनी में भी खेले जा रहे है.  

डिस्ट्रिक टेनिस एशोसिएशन सचिव कमलजीतसिंघ छाबड़ा ने बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन मेंस डबल्स और अंडर-12, अंडर-14 एवं अंडर-18 के 20 मैच खेले गये. जिसमें खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छे मुकाबले देखने को मिले. जिले के युवा खिलाड़ी निपुण चौहान का खेल देखकर बाहर से आये कोच और रेफरी ने उसके खेल की तारीफ करते हुए कहा कि यदि इसे ग्वालियर में कोचिंग दी जाये तो यह इंडिया का बेस्ट प्लेयर बन सकता हैं. जिसके बाद डीटीए ने निर्णय लिया है कि निपुण चौहान को टेªर्निंग के ग्वालियर भेजा जायेगा.

टूर्नामेंट में 10 साल के बच्चे को प्रतिभागी के रूप में लेकर पहली बार बालाघाट पहुंची इंदौर निवासी श्रीमती अनामिका ने टूर्नामेंट आयोजक डीटीए द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधा और वैनगंगा के सिंथेटिक एवं क्ले कोर्ट की जमकर सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में यहां आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में वह बेटे के साथ ना केवल आयेगी बल्कि टेनिस खिलाड़ियों को भी टूर्नामंेट में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी.


Web Title : 1ST MP STATE RANKING TENNIS TOURNAMENT: 20 MATCHES PLAYED ON THE SECOND DAY, THE TOURNAMENT GIVES PLAYERS AN OPPORTUNITY TO MOVE FORWARD SENGAR