21 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, कटंगी निवासी कोरोना मरीज की गोंदिया में मौत

बालाघाट. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी हैं. 30 नवंबर को जिले के 21 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2635 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 2433 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 176 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 349 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. 130 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. कोरोना जांच के लिए बालाघाट जिले से 48 हजार 366 सेंपल भेजे जा चुके है. इनमें से 44 हजार 478 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 15 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 30 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय से के अनुसार 30 नवंबर को बालाघाट जिले के 21 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इन मरीजों में परसवाड़ा तहसील के ग्राम बघोली का 60 वर्षीय पुरुष, उकवा का 27 वर्षीय युवक, बैहर तहसील के ग्राम गढ़ी की 30 वर्षीय महिला, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड क्रमांक 15 का 45 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 19 का 46 वर्षीय पुरुष, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर 13 लुंबिनी नगर का 73 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 32 सरस्वती नगर का 60 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 8 का 52 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 28 की 35 वर्षीय महिला, पुलिस लाइन का 53 वर्षीय पुरुष,  ग्राम लिंगा का 60 वर्षीय पुरुष, मोरिया का 45 वर्षीय पुरुष, किरनापुर का 80 वर्षीय पुरुष, लांजी तहसील के ग्राम दुल्हापुर का 45 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय महिला, नीम टोला लांजी का 49 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय महिला, 12 वर्षीय बालिका व 10 वर्षीय बालिका, लालबर्रा तहसील के ग्राम पांढरवानी की 32 वर्षीय महिला व ददिया का 56 वर्षीय पुरुष शामिल है.

कटंगी निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज की गोंदिया में मौत

शहर में कोरोना बीमारी ने उग्र रूप ले लिया है. 2 दिन के अंदर में 1 दिसंबर को फिर कटंगी सिवनी रोड वार्ड नंबर 7 निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की आज फिर कोरोना बीमारी से गोंदिया में मौत हो गई. यह बुजुर्ग व्यक्ति कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण गोंदिया में भर्ती था. जिसकी मौत के बाद शासन के गाईडलाइन अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व भी कटंगी नगर में वार्ड नंबर 11 निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी. 15 अगस्त से लेकर आज तक कटंगी नगर में कोरोनावायरस से लगभग चार लोगों की मौत हो चुकी है. जिससे लोग चितिंत और दहशत में है. 3 दिन के अंदर दूसरी मौत से नगर वासियों में भय का माहौल भी गरमा गया है. वहीं प्रशासन द्वारा लगातार सामाजिक दूरी और मास्क लगाने अपील की जा रही है.  


Web Title : 21 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE, KATANGI RESIDENT CORONA PATIENT DIES IN GONDIA