दो मामले में 25 गौवंश बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

बालाघाट. वरिष्ठ अधिकारियांे के मार्गदर्शन में कटंगी पुलिस ने दो मामले मंे 25 नग गौवंश को बरामद करने के साथ ही पांच आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, पशु क्रुरता अधिनियम का मामला कायम किया है. जिसमें चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फरार है.  

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना अंतर्गत मोहगांव नांदी में सड़क और खेत से क्रुरतापूर्वक मवेशियों को कत्लखाने ले जाने की जानकारी के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार्यवाही की तो उसमें एक आरोपी फरार हो गया. जबकि एक आरोपी को पकड़कर उनके कब्जे से पुलिस ने 22 नग गौवंश बरामद किया है. जिसमें पुलिस ने मोहगांव निवासी 23 वर्षीय प्रवीण पिता विनायक तिरपुड़े को गिरफ्तार किया है. जबकि 30 वर्षीय मुकेश पिता राजेन्द्र टांडेकर फरार हो गया है. वहीं महिंद्रा पिकअप वाहन से पशुओं का कु्ररतापूर्वक भरकर कत्लखाने ले जाते हुए पुलिस ने नहलेसरा डेम के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 36 एए 2378 को रोका. जिसमें तीन बैलों को भरकर ले जाया जा रहा था. जिसे पुलिस ने बरामद कर मामले में संलिप्त महाराष्ट्र के भंडारा जिला के आंधड़गांव थाना अंतर्गत जाम कांदरी निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र पिता रामभाऊ बसेशंकर, आनंद चांदपुरे और नागपुर मौदा थाना अंतर्गत रेवराल निवासी 36 वर्षीय धर्मेन्द्र पिता कुंवरलाल बोपचे को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित सारस्वत, दामेन्द्र तुरकर, एएसआई दादुराम पटले, मंजुलाल दाहिया, प्रआर. कृृष्णकुमार बघेले, देवेन्द्र चौधरी, आरक्षक पुनीत बघेल, अनिल तिवारी, प्रवेश वर्मा, दीनु बघेल सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.


Web Title : 25 BOVINES RECOVERED IN TWO CASES, FOUR ACCUSED ARRESTED, ONE ABSCONDING