कोविड गाईडलाईन का पालन नहीं करने पर परसवाड़ा की 4 दुकानें सील

बालाघाट. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में आज 23 अक्टूबर को तहसील मुख्यालय परसवाड़ा में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नही किये जाने पर 4 दुकानों को सील कर दिया गया है. इस दौरान बिना मास्क पहन कर घूमने वाले 28 लोगों पर चलानी कार्यवाही की गई. इस कार्यवाही में तहसीलदार नीतिन चौधरी, जनपद पंचायत परसवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीतेश चौहान भी उपस्थित थे. इस दौरान दुकानदारों को समझाईश दी गई कि वे बगैर मास्क लगाये आने वाले ग्राहकों को सामग्री का विक्रय न करें और 06 फिट की फिजिकल डिस्टेंशिंग का पालन अवश्य करायें.


Web Title : 4 SHOPS IN PARSWADA SEALED FOR NOT FOLLOWING KOVID GAIDLINE