अपर कलेक्टर ने किया दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल एवं फटाखा दुकानों का निरीक्षण

बालाघाट. अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने आज 23 अक्टूबर को बालाघाट एसडीएम के. सी. बोपचे, एडिशनल एसपी, सीएसपी, बालाघाट तहसीलदार बालाघाट एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, थाना प्रभारी कोतवाली के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल एवं फटाखा दुकानों के लिए चयनित स्थल एवं फटाखा व्यवसायियों के दुकानों की निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दशहरा पर्व के बाद दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन नियत स्थल पर ही करायें. नदी में प्रतिमा का विसर्जन नहीं करना है. नगर पालिका का अमला अपने वाहन से सभी दुर्गा पंडालों से प्रतिमा एकत्र कर विधि विधान के साथ विसर्जन स्थल पर दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करेगा.

अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने दीपावली त्यौहार के अवसर पर फटाखा दुकानों के लिए चयनित स्थल एवं फटाखा दुकानों का भी निरीक्षण किया और फटाखा विक्रेताओं से कहा कि दुकानों में सुरक्षा के पूरे मापदंडों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये. दो दुकानों के बीच में निश्चित दूरी एवं सुरक्षा उपायों पर पूरा ध्यान देना है. फटाखा विक्रय के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रोटोकाल का पालन भी करना है.


Web Title : ADDITIONAL COLLECTOR INSPECTS DURGA STATUE IMMERSION SITE AND FATKHA SHOPS