26 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिलें लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मिलने की कड़ी में 22 अक्टूबर को जिले के 26 नये मरीज, कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1896 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 1592 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 282 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. 182 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 27 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 22 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि 22 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 26 मरीजो में नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर 33 गायखुरी का 01 मरीज, वार्ड नंबर 21 सरस्वती नगर का 01 मरीज, वार्ड नंबर 13 गंगानगर का 01 मरीज, बूढ़ी के 03 मरीज, पुलिस लाइन का 01 मरीज, नर्मदा नगर का 01 मरीज, मोतीनगर का 01 मरीज, चित्रगुप्त नगर का 01 मरीज, सुभाष नगर का 01 मरीज, भरवेली का 01 मरीज, नवेगांव का 01 मरीज, भटेरा का 01 मरीज, नैतरा का 01 मरीज, परसवाड़ा तहसील की बीजाटोला का 01 मरीज, बिरसा तहसील के चारटोला मलाजखंड का 01 मरीज, वारासिवनी तहसील के शिवधाम वारा का 01 मरीज, कटंगी तहसील के ग्राम सावंगी के 02 मरीज, बोनकट्टा के 02 मरीज,  वार्ड नंबर 3 कटंगी का 01 मरीज शामिल है.  


Web Title : 26 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE