26 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है, लगातार तीन महिनों से रोजाना ही सामने आ रहे नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कारण जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, जो चिंता की बात है, हालांकि कोरोना वेक्सिन आने तक कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन ही एकमात्र विकल्प है.  

21 नवंबर को जिले के 26 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2393 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 2291 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 50 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 322 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. 20 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय के अनुसार 21 सितंबर को बालाघाट जिले के 26 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों में लालबर्रा तहसील के ग्राम भांडामुर्री का 17 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय महिला, 41 वर्षीय महिला, लालबर्रा की 5 वर्षीय बालिका, बालाघाट तहसील के ग्राम भरवेली का 15 वर्षीय युवक, दुगलई का 17 वर्षीय युवक, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर 24 की 24 वर्षीय युवती, वार्ड नंबर 26 प्रेम नगर की 44 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 27 ऋषि काम्प्लेक्स की 37 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 23 दिनदयालपुरम की 50 वर्षीय महिला, बालाघाट आश्रम का 64 वर्षीय पुरुष व 50 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 1 बुढ़ी का 26 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर-18  मलिकार्जुन होटल के पीछे की 33 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 13 नवेगांव का 33 वर्षीय पुरुष व 46 वर्षीय पुरुष, नगरीय क्षेत्र कटंगी के वार्ड नंबर 3 का 57 वर्षीय पुरुष, लांजी तहसील के ग्राम बोलेगांव का 16 वर्षीय युवक, ग्राम घोटी का 50 वर्षीय पुरुष, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड नंबर 3 का 50 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 1 का 27 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर 14 का 26 वर्षीय युवक, ग्राम दीनी की 40 वर्षीय महिला, गर्रा की 47 वर्षीय महिला और 50 वर्षीय पुरुष, ग्राम आलेझरी का 40 वर्षीय पुरुष शामिल है.


Web Title : 26 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE