जिले के 13 कराते खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

बालाघाट. कराते स्पोर्ट्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ के मुख्य कराते प्रशिक्षक संतोष पारधी एवं सहायक कराते प्रशिक्षिका कुमारी माया ठाकरे के नेतृत्व में जूमएप के माध्यम से राष्ट्रस्तर पर आयोजित कराते टेस्ट ब्लेक बेल्ट परीक्षा में कोविड-19 वेलफेयर वर्चुअल काता इमेजीनेशन कुमिते चैम्पियनषीप में 14 खिलाड़ियों में 9 खिलाडियों में 2 खिलाड़ियों को स्वर्ण, 4 खिलाड़ियों को रजत एवं 3 कांस्य पदक एवं अंतर्राष्ट्रीय कराते चैम्पियनशीप सितोरियों कराते स्कूल ऑफ इंडिया में जिले के 6 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ियों में 1 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 2 खिलाड़ियों को रजत एवं 1 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक हासिल किया.

21 नवंबर को महात्मा गांधी नगरपालिका स्कूल परिसर के हॉकी मैदान में मध्यप्रदेश गिल्ली डंडा एसोसिएषन के अध्यक्ष अनिल धुवारे, कराते स्पोर्ट्स प्रषिक्षण एवं एजुकेशन संघ के अध्यक्ष विजय हरिनखेडे, उपाध्यक्ष रविन्द्र भाटिया, सहसचिव चंद्रकांत पिपलेवार, सौरभ ठाकुर तथा संस्था के सदस्य राजेन्द्र बल्ले, रामप्रसाद मेश्राम, रमेश आमाडारे, संजय बाघमारे, श्री असाटी, वामन उईके, मोनू कुसाम, राहुल बैस, स्कूल प्राचार्य एस. बाजपेयी, सुनील कुमार शुक्ला, एस. राहंगडाले, दुर्गा सौलखे, लवकुमार नगपुरे, सचिन्द्र कृष्णनन एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने वाले खिलाडी एवं सहभागी खिलाडियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.  

इन्होंने जीता पदक

आयोजित प्रतियोगिता में विकासखण्ड कटंगी से चेष्टा विजय शर्मा ने कांस्य पदक, हर्षा दिलीप खैरकर ने कांस्य पदक, अनिल सावनकर ग्राम उकवा ने स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक एवं कटंगी से दिव्य चौकसे ने रजत पदक, सुभाशी चौकसे ने दो रजत पदक, बालाघाट से कुणाल देशमुख ने रजत पदक, माया पुस्तकला ठाकरे ने रजत एवं कांस्य पदक, कटंगी से प्रथम चौकसे ने स्वर्ण पदक, अंकित भारद्वाज ने स्वर्ण पदक अर्जित किया. इसी तरह कराते प्रशिक्षक संतोष पारधी ने सितोरियों कराते स्कूल आफ इंडिया द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में अंतराष्ट्रीयस्तर पर एक रजत पदक प्राप्त किया एवं सितोरियों कराते स्कूल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एवं बेल्ट एक्जाम में सहभागी खिलाडी - साक्षी खैरकर, रोहित लिल्हारे, लक्ष्मी राहंगडाले, श्रेष्ठ नेवारे, विनित नेवारे, स्वाती गजभिये, लकेश वैद्य, लक्की वासनिक, हिमाशु देषमुख, अजलान खान, यूनिक शरणागत, विरेन्द्र उयके, अजय जांगड़े को संस्था के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम गौरान्वित करने पर बधाई दी.  


Web Title : 13 SPORTSPERSONS FROM THE DISTRICT WON GOLD, SILVER AND BRONZE MEDALS