रेडक्रास को मिली 82 हजार 100 रुपये की मदद, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री शर्मा और रंगलानी ने दी राशि

बालाघाट. कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग में सहयोग करने के उद्देश्य से जिले के दानदाताओं द्वारा गरीबों, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद के लिए जिला रेडक्रास सोयायटी के खाते में निरंतर दान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में 11 मई को एन. डी. शर्मा द्वारा 80 रुपये का चेक एवं राजकुमार रंगलानी द्वारा 2100 रुपये का चेक जिला रेडक्रास सोसायटी के खाते में जमा कराने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य को सौंपा गया. कलेक्टर श्री आर्य ने दोनों दानदाताओं को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है और सभी के सहयोग से इस पर विजय पाई जा सकती है. दानदाताओं ने यह राशि रेडक्रास समिति के मैनेजिंग कमेटी सदस्य सुरेश रंगलानी एवं सदस्य अमित रंगलानी के साथ जाकर प्रदान की. रेडक्रास समिति के मैनेजिंग कमेटी सदस्य सुरेश रंगलानी ने बताया कि मानवसेवा को समर्पित श्री शर्मा द्वारा पूर्व में भी रेडक्रॉस को 50-50 हजार के चेक भेंट कर चुके हैं, जो प्रतिवर्ष रेडक्रास को अपनी ओर से राशि दान करते है.

Web Title : 82 THOUSAND 100 RUPEES TO RED CROSS, RETIRED PRINCIPAL SHRI SHARMA AND RANGANI