महकारी नाले में 9 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

बालाघाट. लामता थाना अंतर्गत महकारी नाले में डूबने से 9 वर्षीय बालक वंश पिता अखिलेश पंचेश्वर की मौत हो गई है. बताया जाता है कि बालक, बालक घरवालों के साथ आया था और खेलते-खेलते वह गहरे पानी में चला गया. इसी दौरान कपड़े धो रही महिला द्वारा मदद के लिए शोर मचाकर लोगों को बुलाया गया. जहां रेत लेने पहुंचे संतलाल बाहेश्वर और विनोद मरठे दौड़े लेकिन पानी ज्यादा होने से वह नदी में नहीं उतर सके. जिसके बाद ढीमर को बुलाकर जाल से बालक को बाहर निकाला गया. तब तक बालक की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी के बाद लामता पुलिस ने बालक का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  

लामता थाना प्रभारी श्री डामोर ने बताया कि घटना 20 फरवरी की दोपहर की है, जब बालक खेलते-खेलते गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई. बालक वंश के महकारी नाला में डूबने की सूचना उसके पिता ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बालक का शव बरामद कर लिया है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही हैं.  


Web Title : 9 YEAR OLD BOY DIES AFTER DROWNING IN MAHAKARI DRAIN