अभाविप ने की संदेशखाली के पीड़ितों को न्याय की मांग,राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की घृणित मानसिकता का शिकार हुई महिलाओं के आक्रोश की आवाज को बुलंद करते हुए जिले के शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.  इस दौरान विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह-मंत्री सुव्रत बाझल जैन ने कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ छल-कपटपूर्वक यौन शौषण एवं उनकी अस्मिता का हनन जिहादी समूह द्वारा किया जा रहा है. अधिकांश पीड़ित महिलाएं अत्यंत पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग की हैं. संदेशखाली की महिला विरोधी वीभत्सता के विरोध में खड़ा होना हमारा दायित्व है. तृणमूल कांग्रेस द्वारा शाहजहाँ शेख के निष्कासन का ढोंग करते हुए उसे संरक्षण दिया जा रहा है जो अत्यंत निंदनीय है. हमारी मांग है कि संदेशखाली के पीड़ितो को न्याय मिले और माननीय राष्ट्रपति महोदय, तुणमूल कांग्रेस की सरकार को बर्खास्त करें.

आंदोलन में प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री सुव्रत बाझल जैन, भाग संयोजक सजल बहेर, कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनिकेत लखेरा, प्रांत कार्य. सदस्य आदित्य अग्रवाल नगर एसएफडी संयोजक कलश असाटी, नगर सहमंत्री धीरज मात्रे, शशांक जायसवाल, आयुष नागपुरे,विनायक झरिया, वैभव पटले, अश्विनी राहंगडाले, रजत बिसेन, आरती वराडे,पुनम साहू के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.


Web Title : ABVP DEMANDS JUSTICE FOR SANDESHKHALI VICTIMS, SUBMITS MEMORANDUM TO COLLECTOR IN THE NAME OF PRESIDENT