बिदाई के बाद दुल्हनों ने डाला वोट, दुल्हन लेकर दुल्हा पहुंचा मतदान केन्द्र

बालाघाट. देश के लोकतंत्र का सबसे बड़ा महोत्सव हो रहा है, जिसके प्रथम चरण में बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में आज 19 अप्रैल को मतदान हो रहा है. जहां आम लोगो और राजनीति दलो जनप्रतिनिधि, अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे है, वहीं विवाह करके ससुराल जाने वाली दुल्हनों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  गौतरलब हो कि चुनाव के बीच शादियां भी हो रही है. गत दिवस डाली शांडिल्य ने बालाघाट में विदिशा निवाासी पति संग सात फेरे लिए, 19 को घर से अपनी विदाई के बाद उसने अपने मताधिकार का उपयोग नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 ढीरमटोला स्कूल में मतदान किया. विदा होने से पहले मतदान करने केन्द्र पहुंची दुल्हन डॉली शांडिल्य ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और सभी को मतदान करना जरूरी है, अच्छा सरकार के मतदान हर किसी को करना चाहिए.

दूसरी ओर भरवेली मुंडीमाई निवासी चेतन सोनेकर का गत 18 अप्रैल की रात्रि में धनसुआ नि वासी निशा के साथ हिन्दु रितिरिवाज से विवाह कराया गया. 19 को धनसुआ से जब चेतन अपनी पत्नी को लेकर घर आने वाले थे, इससे पहले चेतन ने अपनी पत्नी को उसके मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति दी. पति की अनुमति पाकर नवविवाहिता निशा ने धनसुआ के मतदान केन्द्र में अपना मतदान किया. ससुराल से पत्नी निशा की विदाई के बाद उसे घर ले जाने से पहचे चेतन, भरवेली स्थित शासकीय माध्यमिक शाला पहुंचा और यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान चेतन ने कहा कि आज का दिन, उसके जीवन का अविस्मरणी दिन होगा. जहां उनकी धर्मपत्नी निशा ने अपने मायके में मतदान किया और आज मैंने भरवेली स्कूल मंे अपना मतदान किया. नवविवाहित दंपत्ति ने कहा कि जीवन के हर काम में यह काम भी बहुत जरूरी है, उन्होंने लोगों से घर से निकलकर वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  


Web Title : AFTER PARTING, BRIDES CAST THEIR VOTES, GROOM REACHES POLLING BOOTH WITH BRIDE