मतदान दलों को मच्छरों से बचाने ऑडोमास, दवा में मिला आईंटमेंट, कलेक्टर एसपी ने पास जाकर देखी व्यवस्थाएं

बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी समीर सौरभ सिंह गुरुवार को मतदान दलों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने के बाद व्यवस्थाओं का जायजा लिया.   दोनों ही अधिकारियों ने कटंगी विधान सभा के अगारी मतदान केंद्र क्रमांक 152, लखनवाड़ा मतदान केंद्र क्रमांक 151, आगासी मतदान केंद्र क्रमांक 133 व 134 तथा उमरी के मतदान केंद्र क्रमांक 169 का जायजा लिया. डीईओ डॉ. मिश्रा ने इस दौरान दलों से प्रसन्नता पूर्वक हाथ मिलाते हुए सभी से परिचय प्राप्त किया. साथ ही मेडिकल किट मांगते हुए बताया कि इसमें मच्छरों से बचाव के लिए ऑइंटमेंट तथा ऑडोमास दोनों रखें गए है. मतदान केंद्र लखनवाड़ा के पीठासीन अधिकारी कार्तिक गिरी गोस्वामी ने बताया कि मैंने अब तक 4 बार मतदान कराया है. सबसे अच्छी व्यवस्थाओ के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे है. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर पहुंचने पर आज से पहले कभी स्वागत नही हुआ. डीईओ डॉ. मिश्रा ने दलों से मतदान सामग्री, सेक्टर अधिकारी के नम्बर, पोस्टल बैलेट से मतदान करना, 100 मीटर एवं 200 मीटर के दायरे आदि की जानकारी प्राप्त की.


Web Title : ALTERNATIVE TO PROTECTING POLLING PARTIES FROM MOSQUITOES, MEDICINES FOUND, COLLECTOR SP VISITS AND SEES ARRANGEMENTS