राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा जिला अध्यक्ष बने अंकुश चौहान, जिला कार्यकारिणी का गठन, यह गैर राजनीतिक संगठन-भलावी

बालाघाट. नगर के समता भवन में राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा सामाजिक संगठन की विस्तार बैठक क आयोजन किया गया. जिसमें जिले के ब्लॉकों से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे.   जिसमें राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के कार्य अत्याचार, शोषण, भ्रष्टाचार और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जल, जंगल जमीन पर किये जाने वाले कार्यो को लेकर वक्ताओं ने विस्तार से अपनी बात रखी.  वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा कैसे बाकी संगठनों से अलग काम कर रहा है बाकी संगठनों में एक जाति एक समुदाय के लोग होने की वजह से संगठन सीमित हो जाता है पर राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा सर्वधर्म और समुदाय के लोगों के साथ मिलकर देश के ज्वलंत और जरूरी मुद्दों को लेकर कार्य करता है.  

बैठक मंे संगठन का विस्तार करते हुए अंकुश चौहान को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया. जिला संयोजक पवन उईक, प्रवक्ता राहुल तेकाम,  जिला अध्यक्ष नारी शक्ति सरिता धुर्वे,जिला उपाध्यक्ष गीता मेरावी, जिला महासचिव अर्जुन सिंह उईके, कार्यवाहक अध्यक्ष दीप्ति उईके, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रहलाद, जिला सह संगठन मंत्री पंकज, व्यवस्था मंत्री पंकज कावे मनोनित किया गया है. इसके साथ ही ब्लॉक परसवाड़ा, किरनापुर, बिरसा, बालाघाट, लालबर्रा और बैहर के 6 ब्लॉक प्रभारी मनोनित किये गये. इस दौरान राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के संस्थापक देव रावेण भलावी, प्रदेश अध्यक्ष अमित, प्रदेश महासचिव रामभरोस और प्रदेश संयोजक खुश्याल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

संस्थापक देव रावेण भलावी ने बताया कि यह पूर्ण गैर राजनीतिक संगठन है.   जो प्रदेश के 40 जिलों में कार्य कर रहा है. जिसका विस्तार करते हुए बालाघाट में गठन किया गया है. जो अन्याय भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार जल जंगल जमीन के मुद्दों पर काम करेगा. जिसमें सभी धर्म समाज के लोग शामिल होकर आंबेडकरी विचारधारा को लेकर कार्य करेंगे.


Web Title : ANKUSH CHAUHAN APPOINTED AS DISTRICT PRESIDENT OF RASHTRIYA KRANTI MORCHA