अप्रैल की भीषण गर्मी ने बदला स्कूल का समय, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

बालाघाट. अप्रैल के प्रारंभ से ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है, ऐसे में 01 अप्रैल से प्रारंभ हुए स्कूलो में पहुंचने वाले बच्चो को दोपहर बाद स्कूल से छुट्टी होने के कारण, बच्चे, गर्मी से हलाकान हो रहे थे. वहीं बच्चो में गर्मी से होने वाली बीमारियों का खतरा भी पैदा होने लगा था. जिसे देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलो के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है.  

शैक्षणिक सत्र 2024-2025 इस माह की 1 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है. वर्तमान में गर्मी के तापमान एवं आगामी समय में इसकी संभावित वृद्धि को देखते हुए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य दृष्टि से जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, नवोदय और सीबीएसई शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय प्रातः 7. 30 बजे से दोपहर 12. 30 बजे तक नियत करने के आदेश कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जारी किए गए है. जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय ने बताया कि परीक्षायें एवं मूल्यांकन का कार्य पूर्ववत निर्धारित समय सारिणी अनुसार संचालित होंगे. यह आदेश ग्रीष्मावकाश प्रारंभ होने तक प्रभावशील रहेगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.


Web Title : APRIL HEAT CHANGES SCHOOL TIMINGS, COLLECTOR ISSUES ORDER