अहंकारी रावण नहीं सदाचारी इंसान बने-पाठक, वारासिवनी क्षेत्र के मंडई कार्यक्रमों में दुश्मनों पर हमला, संपर्क अभियान तेज

बालाघाट. अहंकारी रावण नहीं सदाचारी इंसान बने. अच्छा व्यक्ति वो होता है, जिसके साथ पुराने लोग जुड़े होते है. जो नहीं उसके पीछे कोई कारण तो होगा, कोई वजह तो होगी कि जो कभी उनके साथ खड़ा रहा करते थे वह आज नहीं हैं. जिसकी वजह साफ है, जो आदमी में स्वार्थ में अंधा हो जाये, जो आदमी घमंड में रावण को पार करने लगे तो ऐसे घमंड रूपी रावण का नाश सुनिश्चित है. जो जनता करेगी. हमने कई साल कुर्बान किये. जनता की सोच असलियत की पहचान करती है और तुमको नहीं तो गढ्ढे में वोट डालकर शबनम मौसी तक को जीता सकती हैं. यह बात समाजसेवी राजेश पाठक ने वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रेंगाझरी, लालपुर, सावंगी, सोनझरा, फुटारा, गर्रा में आयोजित मंडई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.  

मंडई में दिये गये अपने भाषण के दौरान समाजसेवी राजेश पाठक ने अपने दुश्मनों पर कड़ा जुबानी हमला बोला. जो लगातार अपने दुश्मनो को अहंकारी रावण बता रहे है और लोगों को ऐसे लोगों से जागरूक रहने की बात कह रहे है.  समाजसेवी राजेश पाठक लगातार क्षेत्र में दीपावली के पास गांव-गांव में आयोजित मंडई परंपरा के तहत लोगों से मुलाकात कर रहे है. जिसका अच्छा प्रतिसाद भी देखने को मिल रहा है, मध्यरात्रि के बाद भी ग्रामीण जनता और कार्यक्रम आयोजक उनका इंतजार कर रहे है.  जिनके साथ साथी रामकुमार नगपुरे, अजाबशास्त्री, अजय मिश्रा, अनिल गुरनानी, मानक बर्वे, पिंका जुनेजा, जय यादव, अनुज तिवारी, निशांत मिश्रा, सरपंच ईश्वरी बघेले, सुभाष झाडेकर, नेहरू राणा, जुगलसिंह राणा, रविन्द्र हनवत सहित बड़ी संख्या में  अन्य लोग कार्यक्रमो में मौजूद रहे.


Web Title : ARROGANT RAVANA BECOMES VIRTUOUS HUMAN BEING, NOT ARROGANT RAVANA PATHAK, ATTACK ON ENEMIES IN MANDAI PROGRAMS OF VARASEONI AREA, CONTACT CAMPAIGN INTENSIFIED