नशा और हेलमेट के खिलाफ जागरूकता के साथ ही कार्यवाही भी कर रही नवेगांव पुलिस

बालाघाट. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के युवाओं को नशे से बचाने के लिए दिये गये कार्यवाही के निर्देश के बाद बालाघाट पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशा विक्रय करने वाले लोगों पर कार्यवाही के साथ ही गांव-गांव में नशामुक्ति अभियान के अलावा यातायात नियमों का पालन और हेलमेट को लेकर जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.

ग्रामीण थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नशामुक्ति अभियान के तहत नशे के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत नवेगांव थाना में 21 प्रकरणो में लगभग 100 लीटर शराब बरामद की गई हैं. इसके अलावा गांव-गांव, चौपाल-चौपाल और स्कूल-स्कूल में नशामुक्ति, यातायात नियमों का पालन और हेलमेट को लेकर जागरूकता शिविरो के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निरंतर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशा विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही सतत जारी है.


Web Title : NAVEGAON POLICE TAKING ACTION ALONG WITH AWARENESS AGAINST DRUGS AND HELMETS