वारासिवनी क्षेत्र का नेता कैसा हो प्रदीप जायसवाल जैसा हो, नारों से गूंजी नामांकन रैली, भाजपा प्रत्याशी प्रदीप ने जमा किया नामांकन

वारासिवनी. नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया. जिसमें बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र की सभी 90 पंचायतो से कार्यकर्ता पहुंचे थे. भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल के समर्थन में भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक अपने हाथों में भाजपा के कमल निशान वाले झंडों से नगर की सभी मुख्य मार्ग में नजर आए. जिसमें युवा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला.  

नामांकन रैली में भाजपा के बडे़ नेता एवं कार्यकर्ता, ट्रेक्टर टीम के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर चलते दिखाई दिए. नामांकन के बाद रानी अवंतीबाई स्टेडियम में आमसभा आयोजित की गई. जिसमें भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुट जाने एवं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल के लिए आशीर्वाद मांगा. सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र भैरम, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रदीप शरणागत, शैलेन्द्र सेठी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधू शूक्ला, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बहेटवार, पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला पटले, जप अध्यक्ष श्रीमती माया उइके, नपा अध्यक्ष श्रीमती सरिता दांदरे, किशोर अमूले, न्याज अली, राकेश बनोटे, शैलेन्द्र तिवारी आदि ने संबोधित करते हुए कहा की आज योग्य नेतृत्व मिलने से भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है. सभा का मंच संचालन भाजपा कार्यकर्ता शानू सिंघई और पंकज जैन द्वारा किया गया.

भाजपा उम्मीदवार प्रदीप जायसवाल ने कहा की क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो के सफर का टाप गेयर है, जिसे हमे कम नही करना है. क्षेत्रवासियों से मेरा रिश्ता राजनीतिक नही पारिवारिक है. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा विकास कार्यो एवं क्षेत्र की जनता के सम्मान करने के कारण आज वे भाजपा शामिल हुए है. इसी तरह हमे कंटगी विधानसभा मे भाजपा प्रत्याशी गौरव सिंह पारधी को भी विजयी बनाकर प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनाना है. जिस तरह सरकार बनाने के लिये एक एक सीट महत्तवपूर्ण होती है. उसी तरह विधायक बनाने के लिये भी एक एक वोट महत्तवपूर्ण होता है.  

नामांकन रैली में पहुंचे कंटगी से भाजपा प्रत्याशी गौरव सिंह पारधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की वारासिवनी क्षेत्र के अंसेरा मंे ही उनका वोट आता है. मतदान के दिन सबसे पहले अंसेरा आकर वे कमल बटन पर वोट देने के बाद ही कटंगी क्षेत्र मे जाएंगे. वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र में जो विकास के बडे बडे कार्य हुएहै. उनसे वह प्रभावित भी है. उनकी सभी भाजपा समर्थको से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या मे मतदान कर गुडडा भैया को आशीर्वाद दे.  


Web Title : BJP CANDIDATE PRADEEP JAISWAL FILES NOMINATION PAPERS