6 विधानसभा में 88 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, बालाघाट में पिता-पुत्री7बैहर में भाई-भाई ने एक ही पार्टी तो परसवाड़ा में पिता-पुत्र ने पार्टी और निर्दलीय जमा किया नामांकन

बालाघाट. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से प्रारंभ की गई नामांकन प्रक्रिया का 30 अक्टूबर की शाम 03 बजे समापन हो गया. जिसके बाद विधानसभाओ में नामांकन की तस्वीर साफ हो गई. अंतिम दिन में 69 नामांकनो के साथ जिले की 6 विधानसभा में कुल 88 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा किया है. जिसमें सबसे ज्यादा बालाघाट विधानसभा में 22 तो सबसे कम कटंगी विधानसभा में 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा किया है.  

नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर को जिले की बैहर, लांजी, परसवाड़ा, बालाघाट और वारासिवनी में नामांकन जमा करने को लेकर प्रत्याशियो ने नामांकन रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया. पूरे नामांकन में खास बात यह रही कि तीन विधानसभा बैहर, परसवाड़ा और बालाघाट में एक ही परिवार के खून के रिश्ते के दो सदस्यों ने नामांकन जमा किया है. बालाघाट में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन के साथ ही बेटी मौसम ने भाजपा से तो बैहर विधानसभा में अधिकृत प्रत्याशी संजय उइके के साथ ही योगेन्द्र उइके ने कांग्रेस से नामांकन जमा किया है. यही नहीं बल्कि परसवाड़ा में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मधु भगत ने कांग्रेस से तो पुत्र सोमिल भगत ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा किया है. इसके अलावा रूपलाल कुतराहे ने जहां अपनी प्रज्ञा हित पार्टी से परसवाड़ा में नामांकन जमा किया है तो वहीं बालाघाट विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा किया है. बालाघाट और कटंगी में दो उम्मीदवारों ने आप से ही नामांकन जमा किया है.  

06 विधानसभा में 88 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन

जिले की 06 विधानसभा सीटो पर नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत से लेकर उसके समापन तक कुल 88 प्रत्याशियो ने अपना नामांकन जमा किया हैं.  

बैहर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 108

बैहर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 108 से मालवा कांग्रेस से बुधराम धुर्वे, कांग्रेस से संजय उइके, भारतीय कम्प्युनिस्ट पार्टी से अशोक कुमार मसीह, भाजपा से भगतसिंह नेताम, गोंगपा से फत्तेसिंह कमलेश, कांग्रेस से योगेन्द्र उयके, निर्दलीय संजय मसराम, डिलनसिंह कोड़ापे, दीपक उईके, श्रीमती सोनल सिरसाम, रोशनी, सुखसिंह नेताम, आनंद सिंह मड़ावी और कोमलसिंह ने नामांकन जमा किया.  

लांजी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 109

लांजी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 109 से कांग्रेस से सुश्री हीना कावरे, निर्दलीय श्रीमती ज्योति उमरे, संयुक्त क्रांति पार्टी से किशोर समरिते, भाजपा से राजकुमार कर्राहे, प्राउडिस्ट ब्लॉक इंडिया से बसंत कुमार बोपचे, निर्दलीय सुनील शर्मा, बीएसपी अशोक कुमार, निर्दलीय ओमप्रकाश ऐड़े, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से राजकुमार नागेश्वर, निर्दलीय ताराचंद कुचलाहे, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से मोतीलाल, अपनी प्रजाहित पार्टी से चुन्नेलाल हरदे एवं बहुजन मुक्ति मोर्चा से करणसिंह नगपुरे ने नामांकन जमा किया है.  

परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 110

परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 110 में कांग्रेस से मधु भगत, भाजपा से रामकिशोर कावरे, आम आदमी पार्टी से शिवशंकर यादव, आम आदमी पार्टी से कृष्ण कुमार, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी से ब्रजलाल तेकाम, निर्दलीय मुकेश बघेले, पुष्पेन्द्र पटले, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से अमरसिंह मर्सकोले, निर्दलीय खिलेन्द्र ढोढरे, सोमिल भगत, गोंगपा से कंकर मुंजारे, निर्दलीय रामकिशोर मुन्नालाल, ओमप्रकाश, दिनेश कुमार उयके, गण सुरक्षा पार्टी से जीवनलाल टेकाम एवं अपनी प्रजा हित पार्टी से रूपलाल कुतराहे ने नामांकन दाखिल किया है.

बालाघाट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 111 

बालाघाट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 111 में आम आदमी पार्टी से शिव जैसवाल, भाजपा से गौरीशंकर बिसेन, निर्दलीय अजेय विशाल बिसेन, बीएसपी से कमलकिशोर राऊत, मध्यप्रदेश जनविकास पार्टी से सत्यप्रकाश सुल्के, निर्दलीय सोमेश्वर उयके, दीपक पींचा, चेनाली बिसेन, मनीषा वैद्य, कांग्रेस से अनुभा मुंजारे, आम आदमी पार्टी से सुरेश, बहुजन मुक्ति पार्टी से जितेन्द्र, निर्दलीय बब्बन खान, दीपक पंचेश्वर, ज्ञानसिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से दिनेश, भाजपा से मौसम हरिनखेड़े, निर्दलीय महेन्द्र सिंहोरे, जनता दल यूनाईटेड से विजय कुमार पटले, निर्दलीय रूपलाल कुतराहे, नेशनल वर्ल्ड लीडर पार्टी से मोहनकुमार राऊत एवं निर्दलीय धनीराम केवट ने नामांकन जमा किया है.  

वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 112

वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 112 में भाजपा से प्रदीप जायसवाल, कांग्रेस से विवेक पटले, निर्दलीय मनोजकुमार भरतलाल, बीएसपी से अजाबलाल, निर्दलीय मनोज धानू, मुकेश बंसोड़, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से डूलेन्द्र, निर्दलीय दीपक पींचा, हिरालाल, रामलाल, चुन्नीलाल धुवारे तथा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से रूपेश कुमार नागोते ने नामांकन भरा है.

कटंगी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 113

कटंगी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 113 में भाजपा से बोधसिंह भगत, आम आदमी पार्टी से प्रशांत मेश्राम, भाजपा से गौरव पारधी, बहुजन समाज पार्टी से उदयसिंह, निर्दलीय केशर बिसेन, भौनेन्द्र कुमार डहरवाल, भरत गोनेकर, मुलकराज, समाजवादी पार्टी से महेश कुमार सहारे, आम आदमी पार्टी से जयशंकर और बहुजन मुक्ति मोर्चा से सदाशिव ने नामांकन दाखिल किया है.  


Web Title : IN BALAGHAT, FATHER DAUGHTER DUO FILED THEIR NOMINATIONS, WHILE IN PARASWADA, FATHER SON FILED THEIR NOMINATIONS.