भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया रानी अवंतीबाई के प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण,शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

बालाघाट. 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना महानायिका महारानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर भाजपा जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओ ने नगर के रानी अवंतीबाई चौक पर पहुंचकर प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया.

इसके बाद सभी काली पुतली चौक पर लोधी समाज द्वारा निकाली शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य मौसम हरिनखेड़े, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सेठिया, सत्यनारायण अग्रवाल, दिलीप चौरसिया, संजय खंडेलवाल, वीणा कनौजिया, भारती पारधी, भारती ठाकुर,निशि पशीने, अनिता खरे, संगीता रंगलानी, उषा धुवारे, कृष्णा सिंह, सारिका बिसेन, वंदना बारमाटे, सरिता राणा, नीलिमा श्रीवास्तव, आशा जैन, ऋतु मोहारे, गुड्डू चौधरी, मल्लू श्रीवास्तव, डॉ. डी. पी. राणा, अजय आसवले, रामलाल बिसेन, पी. आर. भैरम, महेंद्र अजित, भारत चौधरी,खेमेन्द्र गौतम, संजीव जैसवाल, भुवन रहांगडाले, जैनेन्द्र कटरे, भुरू कटरे, राजेश लिल्हारे, अखिलेश चौरे, अंकुश वाजपेयी, निखिल रहांगडाले, योगेंद्र डोहरे, गणेश अग्रवाल एवं अन्य सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने कहा मातृभूमि की रक्षा के लिए अवंतीबाई ने 1857 में अंग्रेजों से लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे. देश उनके बलिदान का हमेशा ऋणी है. आज देश की प्रत्येक महिला रानी अवंतीबाई के आदर्शो का अनुसरण कर राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान कर भारत को विश्व में जगतगुरु बनाने के ओर अग्रसर हो रही है. उन्होंने कहा की हम सभी अपने आने वाली पीढ़ी को रानी अवंतीबाई के मातृभूमि के प्रति प्रेम, त्याग और तपस्या को बताये एवं उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करे.


Web Title : BJP WORKERS WELCOME THE STATUE OF RANI AVANTIBAI WITH THE WORSHIP AND WREATH OF THE SHOBHAYATRA.