बाईक रैली से कलेक्टर और अधिकारियों ने दिया मतदान का संदेश, भरवेली में रैली का सरपंच ने किया स्वागत, बिना हेलमेट वाहन चालक के साथ नजर आए सीईओ

बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने अपने अमले के साथ बाईक रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया.  शुक्रवार 12 अप्रैल को शाम 5 बजे पुलिस लाइन से विभिन्न विभागों के शासकीय सेवक, मतदाता जागरूकता के लिए एकत्रित हुए, यहां जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई लोग मतदान दिवस के दिन छुट्टी का दिन मानकर मतदान करना भुल जाते है, इसलिए अभी जो नए युवा मतदाता बने है उन्हें इस भूल से दूर करने अन्य मतदाताओं को जागरूक करना है. मतदान के मामले में बालाघाट जिला पिछले लोकसभा निर्वाचन से आगे रहे, इसके लिए जरूरी है, हर मतदाता मतदान करें.  

जिसके बाद मतदाता जागरूकत बाईक रैली आंबेडकर चौक से हनुमान चौक, मेनरोड से बस स्टैंड होकर बैहर रोड़ से भरवेली पहुंची. यहां पंचायत सरपंच श्रीमती गीता अनिल बिसेन और टीम द्वारा रैली का फूल बरसाकर स्वागत किया गया. इसके पश्चात यहां मतदान की शपथ दिलाई गई.  मेगा बाइक रैली में कलेक्टर डॉ. मिश्रा, एएसपी विजय डावर के साथ वाहन में बैठकर अपने हाथों में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो की तख्ती थामें दिखाई दिए. रैली में महिला बाल विकास के अलावा सभी विभागों का अमला सहभागी रहा. हालांकि इस दौरान कई वाहनो चालक बिना हेलमेट के नजर आए. जिला पंचायत सीईओ, जिस वाहन में बैठे थे, ना तो उनके वाहन चालक ने हेलमेट पहना था और ना ही सीईओ ने, जिससे दुपहिया वाहन में हेलमेट नियम का उल्लंघन साफ दिखाई दे रहा था.  मेगा बाइक रैली का समापन भरवेली स्थित 123 वीं बटालियन में किया. यहाँ रैली का स्वागत कमांडेंट श्रीमती तेजेन्द्र कौर, सेकेंड कमांडेंट विनय कुमार शर्मा और देवेंद्र प्रसाद दुबे ने किया. यहां भी मतदाता जागरूकता के लिए जवानों को शपथ दिलाई गई.  


Web Title : BIKE RALLY GIVES MESSAGE OF VOTING BY COLLECTOR AND OFFICIALS, RALLY WELCOMED BY SARPANCH IN BHARVELI, CEO SEEN WITH DRIVER WITHOUT HELMET