मालवाहक वाहन की टक्कर से युवती की मौत, यादोराव पंचेश्वर की दूसरी पुत्री की भी सड़क हादसे में मौत, प्रचार छोड़कर शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे

बालाघाट. जिले में बढ़ते सड़क हादसे में रामपायली थाना अंतर्गत नवेगांव और कोथुरना के बीच एक मालवाहक वाहन क्रमांक एमपी 50 जी 0908 की टक्कर से 19 वर्षीय युवती बकोड़ी पंचायत के आकुटोला निवासी रानू पिता यादोराव पंचेश्वर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.  बताया जाता है कि घटना 12 अप्रैल की शाम लगभग 4 से 5 बजे की है, जब आकुटोला निवासी युवती रानु, डोंगरमाली बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रही थी. इस दौरान ही तेज रफ्तार से वाहन लेकर आ रहे मालवाहक वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे सड़क पर सिर के बल गिरने से युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई. घटना की जानकारी के बाद तत्काल ही रामपायली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद कर उसे पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

इसे संयोग माना जाए या कुछ और, आज से ठीक 5 साल पहले 2019 में रानू पंचेश्वर की बड़ी बहन की भी मृत्यु, डंपर वाहन के कुचलने से हुई थी. एक ही परिवार की दो सगी बहनों की मृत्यु, वाहनों की टक्कर से होना, यह बड़ी दुख की बात है. इस घटना की जैसे ही खबर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को मिली, वह अपना प्रचार कार्यक्रम छोड़कर, पीड़ित परिवार से मिलने रामपायली सरकारी चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने बताया कि इससे पहले जब उनकी बड़ी बेटी की मृत्यु रेत घाट में डंपर के कुचलने से हुई थी, तब भी मैं पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा था, और जैसे आज मुझे, घटना के बारे मंे पता चला मैं अपने प्रचार कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा और बेटी की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त.  


Web Title : WOMAN DIES AFTER BEING HIT BY GOODS VEHICLE, SECOND DAUGHTER OF YADORAO PANCHESHWAR ALSO KILLED IN ROAD ACCIDENT, BSP CANDIDATE KANKAR MUNJARE LEAVES CAMPAIGN TO MEET GRIEVING FAMILY