इंदौर, भोपाल में फंसे छात्र-छात्राओं को लेकर 17 मई को बालाघाट रवाना होंगी बसें

बालाघाट. बालाघाट जिले के जो छात्र छात्राएं इंदौर, भोपाल में लाकडाउन के कारण फंसे हुए हैं, उनकी वापसी के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली है. भोपाल एवं इंदौर में छात्र-छात्राओं को लेकर बसें 17 मई को रवाना होंगी और 18 मई को बालाघाट पहुंचेगी.

अपर कलेक्टर ने बताया कि भोपाल में फंसे छात्र-छात्राओं को 17 मई को प्रातः 10 बजे दशहरा मैदान गोविंदपुरा, भोपाल में उपस्थित होने कहा गया है. इसी प्रकार इंदौर में फंसे छात्र-छात्राओं को राधा स्वामी व्यास सत्संग, खंडवा रोड इंदौर में 17 मई को प्रातः 10 बजे उपस्थित होने कहा गया है. भोपाल एवं इंदौर में फंसे छात्र-छात्राओं को लेकर बसें 18 मई को वापस बालाघाट पहुंचेंगी.

भोपाल के छात्र-छात्राओं को बसों से वापस लाने के लिए उपयंत्री अमन टेंभरे मोबाईल नंबर 8817979089, ए. के. मेश्राम मोबाईल नंबर 9425898732, राजेश धुर्वे मोबाईल नंबर 9926699702 एवं विनोद कुमार कुरील मोबाईल नंबर 8889717201 को नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसी प्रकार इंदौर के छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए उपयंत्री  प्रवीण सिंह मोबाईल नंबर 9589404721, कमलेश मंडराह मोबाईल नंबर 9424712620, वाय. आर. पटले मोबाईल नंबर 9424376232 एवं चंचलेश उईके मोबाईल नंबर 8319307414 को नोडल अधिकारी बनाया गया है.


Web Title : BUSES TO LEAVE BALAGHAT ON MAY 17 TO TAKE STRANDED STUDENTS IN INDORE, BHOPAL