विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक, विधिवत विधायक के तौर पर पूर्ण की कागजी कार्यवाही

बालाघाट. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद आए परिणाम के बाद कांग्रेस को जो जनमत मिला है, वह विपक्ष में बैठने का मिला है. अपेक्षानुरूप, कांग्रेस की सीटें, 2018 चुनाव से भी काफी कम है. जबकि भाजपा ने प्रदेश में एक बार फिर सरकार बना ली है. जिसके नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बनाए गए है.  14 दिसंबर को विधानसभा में कांग्रेस को विपक्ष में बैठने मिले जनमत के आधार पर नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई थी. जिसमंे जिले की विधानसभा बैहर, परसवाड़ा, बालाघाट और वारासिवनी से नवनिर्वाचित विधायक संजय उइके, मधु भगत, अनुभा मुंजारे और विवेक विक्की पटेल, भोपाल गए थे. जहां पीसीसी कार्यालय में आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह और प्रभारी रणदीप सूरजेवाला से वन-टू-वन चर्चा में विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर अपनी बात रखी. जिसके बाद नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा पहुंचे. जहां नए विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे और विवेक विक्की पटेल ने विधिवत विधायक के तौर पर कागजी कार्यवाही पूर्ण की. इस दौरान विधानसभा कार्यालय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें विधानसभा की प्रक्रिया से अवगत कराया. साथ ही भेंट भी प्रदान की.  


Web Title : CONGRESS MLA ARRIVES AT ASSEMBLY, DULY COMPLETED PAPERWORK AS MLA