डेंजर रोड में नहीं होगा बायपास मार्ग का निर्माण-गौरीशंकर बिसेन, रिंग रोड हमारी प्राथमिकता, डेंजर रोड में अब नहीं काटे जायेंगे पेड़

बालाघाट. डेंजर रोड में लगे वर्षो पुराने पेड़ो को काटकर कथित बायपास का खाका खिंच रहे प्रशासन के क्रियाकलाप से आमजनों की प्रकृति से जुड़ी भावनायें आहत हो रही है, जिसके चलते आमजन की प्रकृति से जुड़ी जनभावनाओं को लेकर 31 जुलाई को पर्यावरण संरक्षण समिति ने पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर डेंजर रोड को लेकर अपना पक्ष रखा.

इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष डॉ. बी. एम. शरणागत के अलावा पर्यावरण संरक्षण समिति से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद थे. डेंजर रोड में वर्षो पुराने पेड़ो को काटकर कथित बायपास बनाने से हो आहत हो रही जनभावनाओं से पर्यावरण संरक्षण समिति ने अपनी उनके समक्ष रखी. जहां उन्होंने पर्यावरण संरक्षण समिति के सभी प्रतिनिधियों को साफ और स्पष्ट शब्दो में कहा कि जिला प्रषासन द्वारा डेंजर रोड से जो बायपास निर्माण किया जाना था, उस पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है. आप किसी भी तरह से भ्रमित न हो और किसी के बहकावे में न आये. पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी का दायित्व है, यह अच्छी और खुशी की बात है कि हम सभी पर्यावरण के प्रति जागरूक है. डेंजर रोड से जुड़ी आमजनों की भावनाओं के साथ ऐसा कोई खिलवाड़ नहीं किया जायेगा. उन्होंने डेंजर रोड में पेड़ काटकर बायपास निर्माण को लेकर जो तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाकर दिग्भ्रमित कर रहे है, ऐसे लोगों से सतर्क और सावधान रहने की भी बात कही.  

पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बिसेन ने पर्यावरण संरक्षण समिति के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी निष्चिंत रहे, हम भी पर्यावरण प्रेमी है और बालाघाट की ऐसी अनमोल धरोहर की सुरक्षा करना हमारी भी प्राथमिकता है. डेंजर रोड के चौड़ीकरण के लिए पेड़ो की कटाई को लेकर जिस तरह आमजन की भावनायें आहत हो रही है, उसके हम साथ खड़े है. उन्होंने कहा कि पूर्व में कलेक्टर से चर्चा कर बायपास निर्माण पर रोक लगा दिये जाने की बात मेरे द्वारा कही गई थी, जिसके बाद भी पर्यावरण संरक्षण समिति में कही न कही असंतोष के चलते जिला प्रषासन से भेंट की.  

श्री बिसेन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रिंग रोड है, इस विषय को लेकर मेरे द्वारा पूर्व में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से भेंट कर चर्चा की गई थी और अब फिर सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन के साथ मिलकर एक बार पुनः प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द रिंग रोड बनाने पर जोर दिया जायेगा. साथ ही हमारी प्राथमिकता में सरेखा रेल्वे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण की भी है, जैसे ही मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान कोरोना बीमारी से छुटकारा पाकर स्वस्थ्य हो जायेंगे, उनसे भी मुलाकात कर इस कार्य को प्राथमिकता से स्वीकृत कराया जायेगा.

बैठक में मौजूद पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष डॉ. बी. एम. शरणागत ने विधायक बिसेन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें पूरा विष्वास है, हमारे बड़े भाई एवं बालाघाट जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि गौरीषंकर बिसेन के रहते आम जनमानस की भावनाओं के अनुकूल ही काम होंगे. डॉ. शरणागत ने कहा कि गौरीषंकर बिसेन सर्वमान्य और कद्दावर नेता है, जिसका पूर्ण समर्थन बालाघाट की जनता को मिला है और मिलता रहेगा. जनसमर्थन की भावनाओं को देखते हुए उन्होने सेव डेंजर रोड अभियान का साथ देकर समस्त बालाघाटवासियों की भावनाओं का सम्मान किया है. सभी सामाजिक, धार्मिक संस्था एवं पर्यावरण प्रेमी उनके द्वारा लिये गये इस निर्णय के लिए उन्हें साधुवाद देते है.  

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेष रंगलानी, दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ सोहन वैद्य, बालाघाट एक्सप्रेस के संपादक उमेष बाघरेचा, समाजसेवी त्रिलोकचंद कोचर, अभय सेठिया, अनिल धुवारे, महेन्द्र सुराना, सत्यनारायण अग्रवाल, अभय कोचर, संजय मिश्रा, राकेष सेवईवार, सुरजीतसिंह ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.   

Web Title : CONSTRUCTION OF BYPASS ROUTE NOT TO BE IN DENSER ROAD GAURISHANKAR BISEN, RING ROAD OUR PRIORITY, DENSER ROAD WILL NO LONGER BE CUT OFF TREES