कोरोना की रोकथाम की हिदायतों और तालाबंदी का अक्षरशः पालन करेंः गौरीशंकर बिसेन

बालाघाट. नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के लिये आवशयक उपाय अपनाने में लगातार सर्तकता तथा सावधानी बरतने की निहायत जरूरत है. पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि विश्व के जिन देशों में इसका संक्रमण अधिक फैला है. उससे सबक लेते हुए हम यह सुनिश्चित करें कि व्यक्तिगत रूप से हमसे अपनी सुरक्षा में कोई चूक ना हो. कोई जानकारी, यात्रा या लक्षणों से संबंधित सूचना ना छुपाये बल्कि सरकार और स्वास्थ्य अमले को इससे अवगत कराएं. ताकि पीड़ितों का समुचित इलाज हो सके और बीमारी का फैलाव ना हो. श्री बिसेन ने कहा कि संयमित और संकल्पित होकर हम एक स्थान पर एक समय में अधिक भीड़ एकत्रित ना हो. श्री बिसेन ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम, जानकारी, पाबंदी, हिदायतों और तालाबंदी का अक्षरशः पालन हम सबको मिलकर करना होगा. तभी इस महामारी कोरोना का रोकथाम हम मुकाबला कर पाएंगे.


Web Title : CORONA PREVENTION INSTRUCTIONS AND LOCKOUTS TO BE FOLLOWED IN LETTER AND SPIRIT: GAURISHANKAR BISEN