डीपीसी शर्मा ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक, नोटिस जारी

बालाघाट. सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक डॉ. एम. के. शर्मा द्वारा 08 सितंबर को बालाघाट की माध्‍यमिक शाला डाईट, उत्कृष्ट विद्यालय, माध्‍यमिक शाला धनसुआ एवं माध्‍यमिक शाला अमेडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्‍यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जाये.  

शालाओं के निरीक्षण के दौरान मा. शा. डाईट में श्रीमती ललिता चौधरी मा. शिक्षिका बिना आवेदन के अनुपस्थित पाई गई एवं उत्कृष्ट वि. बालाघाट में श्रीमती दुर्गा भोयरकर  01 सितम्‍बर से वर्तमान तक बिना अवकाश स्वीकृती के अनुपस्थित पाई गई. मा. शा. धनसुआ में श्रीमती शारदा हरदे बिना आवेदन के अनुपस्थित थी. मा. शा. अमेडा में प्रधानपाठक श्रीमती फुलवंती सिंह का बिना सूचना पंजी में प्रविष्ठि करे मा. शा. लिंगा जाना बताया गया तथा श्रीमती सुनिता ठाकरे, भवती रहांगडालें एवं रश्मि टेम्भरे द्वारा कक्षा 6,7,8 के बच्चों को एक ही कक्ष में बैठा कर संयुक्त रूप से पढाया जा रहा था.

जिला परियोजना समन्वयक शर्मा द्वारा इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और अनुपस्थित पाये शिक्षको को कारण बताओं नोटिस जारी कर 03 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टिकरण देने कहा गया है. सभी शालाओं में साफ सफाई रखने, बच्चों की उपस्थिति बढाने, डेली डायरी विस्तृत विवरण सहित संधारण करने के लिए निर्देशित किया गया. कॉपियो का सतत मूल्यांकन करते हुए सही गलत का चिन्हांकन करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना समन्वयक के साथ सहायक परियोजना समन्वयक आईईडी श्रीष थानथराटे एवं श्री नितेश राठौर, निपुन भारत उपस्थित थे. जिनके द्वारा दिव्यांग बच्चो के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया.


Web Title : DPC SHARMA ISSUES NOTICE TO TEACHERS FOR NOT ATTENDING INSPECTION