जनपद सदस्य, पंच और साथियो ने मिलकर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी के तोड़े कालम, 60 हजार का नुकसान, सरपंच और पंचो ने की कलेक्टर को शिकायत

बालाघाट. खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंडकेपार में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र के कालम को तोड़ने का आरोप जनपद सदस्य, पंच और साथियों पर लगा है. जिसमें पिंडकेपार सरपंच सहित पंचो और ग्राम के जागरूक नागरिकों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है.  पिंडकेपार सरपंच ललिता अटराहे न बताया कि ग्राम में आंगनबाड़ी भवन निर्माण का कार्य पंचायत द्वारा किया जा रहा था. लेकिन क्षेत्र के जनपद सदस्य, एक पंच साथी और उनके साथियों को यह स्वीकार नहीं था. जिसके चलते उन्होंने विगत 7 जनवरी की रात्रि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के कालमो को तोड़ दिया है. जो शासकीय कार्य में व्यवधान है और इससे लगभग 60 हजार रूपये की क्षति पंचायत को पहुंची है. जिसकी शिकायत उन्होंने खैरलांजी थाने में कर दी है, बावजूद इसके अब तक कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गई.

पंच राजेन्द्र सुलकिया की मानें तो ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों की सलाह पर पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसके 10 कॉलम को जनपद सदस्य दिनेश दमाहे, पंच और उसके साथियों ने तोड़ दिया. वे यह चाहते है कि यहां आंगनबाड़ी भवन न बने. जबकि ग्राम के सरपंच, उपसरपंच और अधिकांश पंच सहित ग्राम के जागरूक और वरिष्ठ नागरिक चाहते है कि आंगनबाड़ी भवन का निर्माण होना चाहिये. उन्होंने बताया कि पहले तो आंगनबाड़ी भवन के बनने के विरोध में खड़े लोगों ने कॉलम के लिए खोद गये गढ्ढो को भरने का काम किया. जिसके बाद जब पुलिस की मौजूदगी में कॉलम के गढ्ढे भरकर कॉलम बनाये गये तो उसे जनपद सदस्य, पंच और उसके साथियों ने तोड़ दिया. जो शासकीय कार्य में बाधा और शासन के विकास कार्यो को नुकसान पहुंचे का गंभीर कृत्य है. जिसको लेकर ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच और पंच कलेक्टर महोदय से मामले में आंगबाड़ी भवन को नुकसान पहंुंचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आये है.


Web Title : DISTRICT MEMBERS, PANCHS AND ASSOCIATES TOGETHER DEMOLISHED THE UNDER CONSTRUCTION ANGANWADI, CAUSED A LOSS OF RS 60,000, SARPANCH AND PANCH COMPLAINED TO THE COLLECTOR