आदिवासी अंचल में प्रबुद्ध तथागत फांउन्डेशन ने जरूरतमंदो को वितरित की राहत सामाग्री और रोग प्रतिरोधक दवा

बालाघाट. जिले में निवासरत् अति पिछली जनजाति आदिवासी, बैगाओ की आवश्यक्ताओ की पूर्ति प्रबुद्ध तथागत फांउन्डेशन बोरी की टीम सरंक्षक मुकेश मेश्राम (कमिश्नर लखनऊ) के मार्गदर्शन में करते आ रही है. इसी कड़ी में अध्यक्ष रमेंश मेश्राम के निर्देशन में 21 जून रविवार को फांउन्डेशन की टीम जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर लांजी विकासखंड की अति दुर्गम, दूरस्थ नक्सल प्रभावित आदिवासी एवं बैगा बाहुल्य गांव नरपी, सतोना, बरगुड, चिलकोना, मलकुंआ पहुचकर 50 नग कीट राहत सामग्री प्रदान की.  

इस दौरान सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी पत्रकार, अभिनव सिंहमारे, बच्चुमल वाधवानी, नारायण टेकाम वनरक्षक, ज्ञानचंद कालबेले, सुरेश बाहे के सहयोग से निवासरत आदिवासियो को दो किलो आटा, 2 किलो प्याज, 2 किलो आलू, 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल, नमक पैकेट, मसाला की कीट के साथ साथ बच्चो को बिस्कुट, नमकीन वितरित किया गया. जबकि आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. रमेश सेवलानी के द्वारा प्रदत्त प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा गिलोय घनवटी और हर्बल टूथपेस्ट प्रदान किया गया. इस अवसर पर फाउंडेशन की टीम को ग्रामीणो ने अपनी गांव की विभिन्न बुनियादी समस्याओ से अवगत कराया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला मुख्यालय से पहुचें पत्रकार राहुल टेंभरे, संजय अजीत एवं वनरक्षक नुसरत सिद्धिकी, युनुस खान का विशेष सहयोग रहा. उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान अब तक फांउन्डेशन की टीम ने आदिवासी अंचल में निवासरत जरूरतमंदो को लगभग 600 राशन की कीट, दवायें, मास्क एवं चप्पले आदि वितरित कर चुकी है.  


Web Title : ENLIGHTENED AND ADVANCED FOUNDATION IN TRIBAL ZONE DISTRIBUTES RELIEF MATERIALS AND DISEASE RESISTANT DRUGS TO THE NEEDY