ऑनलाइन संसाधनों से घर पर ही मनाया गया योग दिवस, सूर्यग्रहण होने पर किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

बालाघाट. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा ऑनलाईन संसाधनों के माध्यम से पूरे विश्व व भारत वर्ष में लाखों लोगों ने घरों पर रहते हुए ही योग, आसन, ध्यान, प्राणायाम एवं सुदर्शन क्रिया की. आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक सुरजीतसिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व योग दिवस पर आज पूरा देश के साथ ही बालाघाट जिले के नागरिक भी बड़ी संख्या में जुड़कर योग में शामिल हुए. वहीं सूर्यग्रहण होने पर भी ऑनलाईन संसाधनों के माध्यम से 11 लाख हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. साथ ही गुरूदेव श्री श्री ने सूर्यग्रहण विशेष लाईव ध्यान भी कराया. भगवान हनुमान रुद्र, वायु और मंगल के तत्वों और नक्षत्रों से जुड़े हैं. चूंकि भगवान हनुमान को बाधाओं के निवारण, नकारात्मक कंपन और संरक्षण के प्रदाता के रूप में भी जाना जाता है, इस सामूहिक हनुमान  चालीसा का जप तनाव को कम करने, शांति को बढ़ावा देने और ग्रहण के किसी भी बुरे प्रभाव को दूर करने में मदद करेगा वहीं इस अनुष्ठान के दौरान 11 दीपक जलाते हुए, हर एक पाठ के शुरू में प्रत्येक दीपक को स्वयं, अपने प्रियजनों, राष्ट्रोन्नति-सुरक्षा और विश्वशान्ति के लिए प्रार्थना के साथ समर्पित किया गया. इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारतवर्ष से 12 लाख से अधिक लोगों ने जुड़कर हनुमान चालिसा का पाठ एवं ध्यान किया.

गुरूदेव श्री श्री ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारी हजारों वर्ष पुरानी सांस्कृतिक धरोहर एवं परंपरा है. योग, बीमारी ही नहीं योग से दैनिक दिनचर्या में आने वाले तनाव से मुक्ति और सजगता का विकास पूर्ण रूप से वर्तमान में जीना सीखता है. प्राणायाम, ध्यान, आसन एवं योग से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है साथ ही हमारे आत्मविश्वास व रोग प्रतिरोधक क्षमताओं में अभूतपूर्व वृद्धि भी करता है.


Web Title : YOGA DAY CELEBRATED AT HOME WITH ONLINE RESOURCES, TEXT OF HANUMAN CHALISA PERFORMED ON SOLAR ECLIPSE