अग्निदग्धा महिला की मौत

बालाघाट. जिला चिकित्सालय में आग से गंभीर रूप से झुलसी किरनापुर थाना अंतर्गत नेवारा निवासी 40 वर्षीय महिला की आज 15 दिसंबर की दोपहर 2 बजे के बाद मौत हो गई. महिला को बीती रात किरनापुर अस्पताल से रिफर पर जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि महिला माया भालाधरे पति प्रभुदास, तलाक होने के बाद, बीते काफी समय से अपने मायके नेवारा में रह रही थी. जिसके द्वारा जीविकोपार्जन के लिए घर से कुछ दूरी पर छोटी सी दुकान का संचालन किया जाता था. जिसने बीते दिवस अपनी ही दुकान में अग्निस्नान कर लिया था. महिला माया ने स्वयं पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली थी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर किरनापुर चिकित्सालय पहुंचे थे, जहां महिला की हालत को देखते हुए उसे बालाघाट जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया था. जिसका चिकित्सालय के बर्न यूनिट में उपचार चल रहा था. आज दोपहर उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि महिला ने अग्निस्नान क्यों किया? लेकिन परिजन में भाई रामप्रसाद की माने तो बहन धमकी से  परेशान थी. जिसे बहन की दुकान के पास ही बड़ा नेवारा निवासी व्यक्ति ने धमकाया था. जिससे बहन परेशान थी. ऐसी आशंका है कि उसी के चलते उसने स्वयं पर मिट्ीतेल छिड़कर आग लगा ली. मृतका महिला माया का एक बेटा है. मृतका की जानकारी के बाद अस्पताल चौकी पुलिस प्रधान आरक्षक श्री कार्तिकेय ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को भेज दिया है. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : FIRE WOMAN DIES