खुरपका-मुंहपका टीकाकरण कार्यक्रम का विधायक श्री बिसेन ने किया शुभारंभ

बालाघाट. पशु चिकित्सा सेवाविभाग द्वारा 01 अगस्त से किसानों एवं पशु पालकों के घर-घर जाकर उनके पशुओं को खुरपका-मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए निरूशुल्क टीकाकारण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. बालाघाट जिले में विधायक गौरीशंकर बिसेन ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

नोडल ऑफिसर डेयरी डेवलपमेन्ट स्कीम डॉ. घनश्याम परते ने बताया कि खुरपका-मुँहपका नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 01 अगस्त को पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन के घर पहुँचकर पशु चिकित्सा विभाग के अमले ने स्वास्थ्य परीक्षण कर पशुओं में बिल्ला लगाया और उनका टीकाकरण किया.

पशुओं में रोग  नियंत्रण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना के तहत पशु चिकित्सा अमला किसानों के घर-घर जाकर जनजागरूकता और पशुओं में टीकाकरण कार्य कर रहे है. इसी सिलसिले में आज पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. पी के अतुलकर, डॉ आर एस नगपुरे, डॉ. परते ने अपने अमले के साथ भेंट दे कर पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन को इस योजना की सविस्तार जानकारी देकर योजना के क्रियान्वयन के लिए जनसहयोग का अनुरोध किया.


Web Title : FOOT AND MOUTH VACCINATION PROGRAMME LAUNCHED BY MLA SHRI BISEN