डेंजर रोड में प्रस्तावित बायपास पर रोक लगाने पूर्व मंत्री श्री बिसेन ने किया कलेक्टर श्री आर्य को फोन, शहर में रिंग रोड बनाना पहली प्राथमिकता-गौरीशंकर बिसेन

बालाघाट. इन दिनों क्षेत्र की समस्या और विकास के मुद्दों को लेकर राजधानी भोपाल के प्रवास पर गये प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने जारी बयान में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बालाघाट नगर के आमजनों, व्यापारी एवं ट्रान्सपोर्टरों की माँग पर तात्कालिक समाधान निकालने के लिए डेंजर रोड से बायपास बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है. जिला प्रशासन ने इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके लिए प्रस्तावित डेंजर रोड के चौड़ीकरण के लिए पेड़ों की कटाई होना है. पेड़ो की कटाई की खबर से आमजन आहत होकर इसका विरोध कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उक्त मार्ग बनाने के समर्थन में हैं.

श्री बिसेन ने कहा कि मैं बालाघाट क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते आम जनमानस की भावनाओं के साथ खड़ा हूं. आमजन जैसा चाहेंगे वैसा ही हम काम करेंगे. आखिर शहर का विकास और जनकल्याण ही हमारी मूल भावना है. गौरतलब है कि आमलोगों की सुरक्षा-सुविधा एवं वनों का संरक्षण हमारे लिए सर्वोपरि है. रोड के चौड़ीकरण के लिए वन विभाग से पेड़ कटाई की सैद्धांतिक सहमति मिली थी. इस संबंध में मेरे द्वारा दूरभाष पर जिला कलेक्टर को इस निर्माण कार्य को रोक लगाने की बात कही है, ताकि जनता जनार्दन की भावनाओं का सम्मान हो. यदि यह बायपास बन भी जाए तो यह आवागमन का मूल समाधान नहीं होगा. हम सबको इसका स्थाई हल खोजना होगा. विधायक बिसेन ने इस मामले में भ्रांतिया फैलाने वालों को चेताते हुए कहा कि वह नगर विकास और वन संरक्षण की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियां ना सेंके. ऐसे तथाकथितों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह पूर्णतः निराधार है. ऐसे लोगों से नगरवासियों को सचेत रहने की आवश्यकता है. क्योंकि यह मसला कोई राजनीतिक नहीं है बल्कि शहर के विकास और पर्यावरण के संरक्षण का है. उन्हें बेहतर होगा कि भ्रांतियां न फैलाए बल्कि सहयोग करें. इसमें हर व्यक्ति की अहम भूमिका है कि हम अपने शहर को कैसा स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर कैसे बना सकते हैं. जो शहर की जनता ने अपने अटल इरादों से कई मर्तबा साकार करके दिखाया है.  

मुसीबतों से रहवासियों को मिलेगा छुटकारा

श्री बिसेन कहा कि बालाघाट शहर में आवागमन को लेकर आ रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए कोहमारा-गोंदिया से बालाघाट, बालाघाट से मंडला और बालाघाट से सिवनी राष्ट्रीय मार्ग का निर्माण किया जाना हमारी पहली प्राथमिकता है. जिसके अंतर्गत बालागाट नगर के चारों ओर रिंग रोड का हर हाल में निर्माण किया जायेगा. जिसका प्राथमिक अध्ययन कार्य प्रारंभ हो गया है. इसमें छोटी, मोटी दिक्कतें आयेंगी, जिसका हम सभी को मिलकर सामना करना होगा. बालाघाट शहर के लिए रिंग रोड अत्यंत जरूरी है इससे आकस्मिक दुर्घटनाएं और जाम इत्यादि की मुसीबतों से रहवासियों को छुटकारा मिल सकेगा.  

विधायक गौरीशंकर बिसेन ने आगे बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत गोंदिया-बालाघाट, बालाघाट-मंडला नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य किया जाना है. जिसमें की बालाघाट-मण्डला का क्रमांक 543 भी आवंटित हो चुका है. इसी कड़ी में बालाघाट सिवनी का भी निर्माण कार्य किया जाना जो कि अभी प्रस्तावित है यह भी हमारी विशेष प्राथमिकता है. इस कार्य को हम केंद्र में हमारे प्रतिनिधि लोकसभा क्षेत्र बालाघाट के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन के साथ मिलकर जल्द पूर्ण करेंगे. निर्माण कार्यों में हमें आम जनमानस का भरपूर सहयोग मिलेगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास हैं. हम सब जन जागरण फैलाकर अधिक से अधिक पौधरोपण करें, वनों को बचाये, वनो का संरक्षण करें, साफ सफाई रखें. आगे बढ़कर कोरोना संक्रमण के बचाव के समस्त स्वास्थ्य और सरकारी नियमों का निष्ठा पूर्वक पालन करें. अंत में विधायक बिसेन ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, जनता जैसा चाहेगी वैसे ही कार्य होंगे. जनमानस के अनुरूप ही कार्य होंगे.


Web Title : FORMER MINISTER SHRI BISEN CALLS COLLECTOR SHRI ARYA TO BAN PROPOSED BYPASS IN DENSER ROAD, MAKING RING ROAD IN THE CITY FIRST PRIORITY GAURISHANKAR BISEN