पूर्व मंत्री के घर परहा लगाने जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा,घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय एवं रामपायली अस्पताल में कराया गया भर्ती

बालाघाट. प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री डोमनसिंह नगपुरे के सावरी स्थित खेत में रामपायली थाना अंतर्गत लालपुर से एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों को लेकर जा रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 47 जी 0819 के स्टेरिंग लॉक होने से अनियंत्रित होकर कटंगटोला के पास पलट जाने से उसमें सवार मजदूर घायल हो गये. जिसमें कुछ घायलों को रामपायली अस्पताल तो गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है.  

घटना की जानकारी लगते ही रामपायली पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को डायल 100 की मदद से रामपायली अस्पताल भिजवाया. इस मामले में पुलिस ने पिकअप वाहन को बरामद कर लिया है.  

बताया जाता है कि पिकअप वाहन विगत कुछ दिनों से लालपुर के महिलाओं और पुरूष मजदूरों को परहा लगाने सावरी लेकर जा रहा था, 9 अगस्त को भी वह मजदूरों को लेकर जा रहा था तो रामपायली एवं कटंगटोला के बीच चालक मिथुन पिता सूरज से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. लालपुर के पिकअप वाहन चालक मिथुन की मानें तो स्टेरिंग लॉक हो गया था, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होने से पलट गई.  

जिसमें सवार लालपुर निवासी 30 वर्षीय इंद्रकला पति राजकुमार राऊत, सिंगोड़ी निवासी 37 वर्षीय प्रमिला पति दुलीचंद राऊत, 30 वर्षीय गीता पति प्रेमलाल मेश्राम और 19 वर्षीय लोकेश पिता किशनलाल सहारे की हादसे में घायल होने पर गंभीर हालत को देखते हुए रामपायली अस्पताल से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया है. जबकि जयतुरा सेंद्रे सहित अन्य घायल महिलाओं और पुरूष का रामपायली अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.


Web Title : FORMER MINISTERS HOUSE FULL OF LABOURERS OVERTURNS, INJURED LABOURERS ADMITTED TO DISTRICT HOSPITAL AND RAMPAYALI HOSPITAL