बजरंग घाट सिद्धपीठ बजरंग मंदिर में मनाई जाएगी हनुमान जयंती

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुख्यालय के प्राकृतिक वादियो में स्थित बजरंग घाट स्थित सिद्धपीठ बजरंग मंदिर में 23 अप्रैल को रामभक्त भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव पूरी श्रद्वा, आस्था और विश्वास के साथ मनाया जाएगा. तैराकी संघ पदाधिकारियों ने बताया कि रामभक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर 23 फरवरी को प्रातः 05 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ, प्रातः 07 बजे सुंदरकांड, प्रातः 11 बजे हवन, पूजन और आरती तत्पश्चात भक्तों के लिए महाप्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया है. जिला तैराकी संघ के सभी पदाधिकारियो ने भक्तों से भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव के धार्मिक कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.


Web Title : HANUMAN JAYANTI TO BE CELEBRATED AT BAJRANG GHAT SIDDHPEETH BAJRANG TEMPLE